पवन सिंह की फिल्म 'सैंया सुपरस्टार' के साथ दो और  फिल्मो का मुहूर्त किया गया ! | Pawan Singh's' Saiyaan superstar "with two more films Muhurat
पवन सिंह की फिल्म 'सैंया सुपरस्टार' के साथ दो और  फिल्मो का मुहूर्त किया गया ! | Pawan Singh's' Saiyaan superstar "with two more films Muhurat

आये दिन कई फ़िल्मी मुहूर्त होते है लेकिन आज मुम्बई में निर्माता प्रेम राय की तीन फ़िल्मो का मुहूर्त बिलकुल ही अलग तरीके से किया गया जो अब तक किसी फ़िल्म के मुहूर्त के मौके पर देखने नहीं मिला होगा.निर्माता प्रेम राय की फ़िल्म 'सैंया सुपरस्टार,आतंकवादी,और प्रेम कैदी इन तीनो ही फ़िल्मो का मुहूर्त एक साथ किया गया जहा भोजपुरी जगत के लगभग सभी फ़िल्मी सितारे उपस्तिथ थे .इस मौके पर खेसारी लाल यादव,राजकुमार आर. पांडेय ,प्रदीप पाण्डेय चिंटू,रानी चट्टर्जी,सम्भावना सेठ,स्वीटी छाबड़ा,अनारा गुप्ता,अंजना सिंह,सुभी शर्मा,संगीत तिवारी,प्रिय सिंह,प्रियंका पंडित ,रीतू सिंह,राहुल कपूर,आँचल सोनी,अवधेश मिश्रा,संजय पाण्डेय,गौरव झा,बालेश्वर सिंह,अशलम शैख़,सतीश जैन,अरविन्द चौबे,हैप्पी राय, देव सिंह,करन पाण्डेय,माया यादव,मेहराज शैख़,काया शर्मा,छोटे बाबा,राजेश राजनिस,जगदीश शर्मा,राजेश पप्पू,राजन मोदी,ब्रजेश त्रिपाठी,उजैर खान,अयाज़ खान,अमित यादव,नीरज यादव,विकास सिंह, सोनी,जस्सी सिंह ,दिलीप यादव,दामोदर राव ,हीरा यादव,अमरीश यादव,इंदु सोनाली,श्याम देहाती,मनीष,जे. नीलम,सोनू सिंह,रत्नाकर कुमार,नागेश मिश्र,अनिल काबरा,संजय भूषण पटियाला,मधुकर आनंद,त्रिशा खान,प्रमोद पांडेय,फिरोज खान,रितेश पांडेय,नैना कानपूर,रमा पांडेय,अमिताभ गुंजन चन्नू,रिकी गुप्ता,पप्पू खन्ना,मनोज द्विवेदी,रमेश गोयल,अंजना डोबसन,बैजू पांडेय,अविनाश शाही,इम्तियाज़ खान,महेश झा,सुमित सुमन,वरुण यादव,यादवेंद्र यादव,त्रिशा खान,अलका झा,रणजीत झा,बबलू सिंह,दौलत,के.डी सिंह,एस.के.चौहान,नरसू,मुन्ना दुबे ,सहित अन्य कई जाने माने फ़िल्मी सितारे उपस्तिथ हुए.

श्रेयश फ़िल्म के बैनर तले बनने जा रही यह तीनो ही फिल्मो के लिए मुख्य कलाकार अनुबद्धित कर लिए गए है.फ़िल्म 'सैंया सुपरस्टार ' इस फ़िल्म में पवन सिंह को अनुबद्धित किया गया है ,फ़िल्म 'आतंकवादी' में खेसारी लाल यादव और फ़िल्म 'प्रेम कैदी'के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू को कास्ट किया गया है.बात करे फ़िल्म के निर्देशको की तो पवन सिंह की 'सैंया सुपरस्टार ' को अजय कुमार निर्देशित करेंगे,वही खेसारी लाल यादव की 'आतंकवादी' को एम. आय.राज और प्रदीप पाण्डेय चिंटू की प्रेम कैदी को चन्दन उपाध्याय निर्देशित करेंगे. बता दे की निर्माता प्रेम राय की फ़िल्म 'आशिक़ आवारा' हाल ही में में प्रदर्शित हुई है जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया और अब तीन फ़िल्मो के साथ एक बार फिर दर्शको का मनोरंजन करने आ रहे है.इन फ़िल्मो के कार्यकारी निर्माता है निशांत सिंह और प्रोडक्शन मैनेजर है नीलाभ तिवारी.प्रचार प्रसार का जिम्मा जाने माने पी आर ओ संजय भूषण पटियाला को सौपा गया है.
Previous Post Next Post